लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

 

छीपाबडोद तहसील क्षेत्र के पंचायत समिति परिसर मे आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की बेठक संपन्न हुई । हम आपको बता दें कि अग्रिम त्योहारों के लिए बैठक रखी गई थी । बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा की। आवश्यक दिशा -निर्देश दिए । बैठक में प्रशासन, आमजन व सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से भी अपील की है कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें। असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर अफवाहें नहीं फैलावें
इस दोरान कलेक्टर ओर एसपी कल्याणमल मीणा,प्रशिशु एसडीएम विकास प्रजापत ने संबोधित किया।

आपको बता दें कि 7 सितम्बर को डोल ग्यारस एवम् 9 सितंबर को अनंत चतुदर्शी का पर्व मनाया जायेगा ।

बेठक मे पुलिस उपा अधीक्षक पूजा नागर, छीपाबड़ौद थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह जादौन , रामपाल शर्मा थाना अधिकारी हरनावदा शाहजी, प्रधान नरेश कुमार मीणा,पूर्व सरपंच गजेंद्र जैन , पूर्व सरपंच टीकम चन्द्र, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मीणा, मूलचंद्र शर्मा सरपंच प्रतिनिधि, गिरराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि इत्यादि सीएलजी के सदस्य मोजूद थे।