लोकेशन छीपाबड़ौद

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

ग्राम पंचायत बिलेंडी के परवन वृहद सिंचाई परियोजना में 5 गांव डूब क्षेत्र में आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को दबाया जा रहा है और प्रशासन द्वारा लोगों के साथ किया जा रहा धोखा । कर्मचारियों व अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो कोई जवाब नहीं देते इससे आहत होकर सरपंच पद व पंचायत समिति सदस्य वह वार्ड पंचों ने अपने पद से दिया इस्तीफा। आपको बता दें कि
परवन वृहद सिंचाई परियोजना बारां झालावाड़ छिपाबड़ोद उपखंड क्षेत्र के डूब में आ रहे 5 गांव की समस्या का कोई समाधान नहीं है। जल संसाधन विभाग वाले उनके हिसाब से कागज बनाते हैं सरकार के जो नियम है उसके अनुसार जनता को कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है डूब क्षेत्र के लोगों को अभी मुआवजा दे रहे हैं जो सिर्फ पुनर्वास पुनर्स्थापित का दिया जा रहा है सरकार के नियम के अनुसार पुनर्वास का मुआवजा अलग से तय किया गया है वही दिया जा रहा है लेकिन विभाग वाले जनता के साथ धोखा कर रहे हैं । इस दौरान ग्राम पंचायत बिलेंडी सरपंच
प्रताप बाई, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर वर्मा, वार्ड पंच रणजीत सिंह, देवेंद्र बंजारा, मंजू, सोना बेगम, श्याम मनोहर ,सुनीता, आशा ,कमलाबाई, इंद्रा बाई ने मिलकर सामूहिक त्यागपत्र विकास अधिकारी की गैर मौजूदगी में उनके सहयोगी कर्मचारी को त्यागपत्र सौंपा जनता की आवाज को प्रशासन द्वारा दबाया जा रहा है इसे इससे आहत होकर और सभी ने त्यागपत्र दिया ।