छीपाबड़ौद में हुए ब्लाईन्ड मर्डर का हुआ खुलासा,मृतक की प्रेमिका व उसका पति ही निकले हत्यारा ।
क्राइम रिपोर्ट (क्रिश जायसवाल)
छीपाबड़ौद । पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 06.03.2023 को प्रातः 7-8 बजे सूचना मिली कि ग्राम गोविन्दपुरा – मियाडा रोड पर एक व्यक्ति की लाश व मोटरसाईकिल पडी हुई है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी चंद्रप्रकाश यादव पु०नि० मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो मृतक अमरलाल भील निवासी खेडलाजागीर की लाश रोड के किनारे मय मोटरसाईकिल के पडी हुई थी, मृतक की लाश का पंचायतनामा मूर्तिब कर लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिजनों के सुपुर्द की गई। मृतक के पुत्र सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व अमरलाल भील निवासी खेडलाजागीर द्वारा पेश रिपोर्ट पर मर्ग संख्या 10 / 2023 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जाँच शुरु की गई, दौराने जाँच मृतक अमरलाल के पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने दिनांक 27.05.2023 को थाना छीपाबड़ौद पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की जिसमें मृतक ने अपने पिता की हत्या होना जाहिर किया एवं बताया कि मृतक अमरलाल व गुड्डीबाई भील निवासी खाखरा के बीच आपस में अवैध संबंध थे, जिनका पता गुड्डीबाई भील के पति बनवारी भील को था, इस कारण बनवारी भील की मृतक से रंजिश थी और बनवारी व गुड्डी भील निवासी खांखरा ने मिलकर मेरे पिता की हत्या करके उनकी लाश को गोविन्दपुरा – मियाडा रोड पर मोटरसाईकिल सहित फेंककर चले गये। इत्यादि रिपोर्ट व जांच से थाना छीपाबड़ौद पर पूर्व में दर्ज मर्ग को हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
यह रहे टीम में शामिल :–
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारा के निर्देशन व पूजा नागर वृताधिकारी वृत छबड़ा के सुपरवीजन में चन्द्रप्रकाश यादव पु०नि० थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद एवं सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 प्रभारी साइबर सैल बारां की विशेष टीम का गठन किया गया ।
यह हुआ खुलासा :–
गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एंव मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपीगण पति-पत्नि गुड्डीबाई पत्नि बनवारीलाल एवं बनवारीलाल पुत्र रामकल्याण जाति भील निवासी खांखरा थाना छबड़ा को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो मुल्जिमान ने घटना कारित करना स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुल्जिमान ने प्रथम दृष्टया मृतक अमरलाल भील व मुल्जिमा गुड्डीबाई भील में आपस में दोनों अच्छे दोस्त थे, मुल्जिमा गुड्डीबाई भील का पीहर ग्राम खेडलाजागीर में था एवं मृतक अमरलाल भील भी ग्राम खेडलाजागीर का था. दोनों के मकान पास पास थे, दोनों के बीच आपस में शादी से पहले संबंध थे। इसी बीच मुल्जिमा गुड्डीबाई की उसके माता पिता ने बनवारी भील निवासी खाखरा के साथ शादी कर दी। इसके बाद दोनों के बीच आपस में संबंध होना बंद हो गये। आज से करीब एक साल पहले मृतक अमरलाल ने गुड़ीबाई से वापस संबंध बनाने के लिए अपने काका ससुर की लड़की की शादी गुड्डीबाई के लड़के अनिल भील से करवा दी, इस कारण मृतक अमरलाल भील का मुल्जिमा गुड्डीबाई के पास आने जाने का रास्ता बन गया और दोनो के बीच आपस में संबंध बनना शुरू हो गये। कुछ दिनो बाद गुड्डीबाई व अमरलाल भील के संबंधों का पता मुल्जिमा गुड्डीबाई भील के पति अमरलाल भील को चल गया। उसके बाद बनवारी भील व गुड्डीबाई भील ने अमरलाल भील की हत्या करने की साजिश रचना शुरु कर दिया और दिनाँक 05.03.2023 को बनवारी व गुड्डीबाई ने योजना बनाकर अमरलाल को गुड्डीबाई द्वारा फोन करवाकर संबंध बनाने के लिए अमरलाल भील को मुल्जिमानो ने अपने घर पर बुलाया एवं उसके बाद मुल्जिमा गुड्डीबाई ने अमरलाल भील के दोनो हाथ पकड़कर गला पर बैठ गई और मुल्जिम बनवारी ने अमरलाल के ऊपर बैठकर छाती पर मुक्को की मार-मारकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद मुल्जिमानो ने मृतक अमरलाल की मोटरसाईकिल की मडगार्ड, आगे का बाईजर तोड़ दिया एवं मोटरसाईकिल की टंकी को पत्थरो से फोड़कर टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे किसी को शंका नहीं हो कि अमरलाल की हत्या हुई हैं, बल्कि पुलिस व मृतक के परिजनो को लगे कि अमरलाल की मृत्यु एक्सीडेन्ट होने से हुई है। उसके बाद मुल्जिमान मृतक अमरलाल की लाश को उसकी मोटरसाईकिल पर रखकर कच्चे रास्तो व जंगल में से होते हुए लाश को मय मोटरसाईकिल के गोविन्दपुरा – मियाडा रोड पर फेंककर चले गये। दोनो मुल्जिमानो को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दिनाँक 31.05.2023 तक पीसी रिमाड प्राप्त किया गया है।
यह है गिरफ्तार अभियुक्तः-
(1) बनवारी पुत्र स्व. रामकल्याण जाति भील उम्र 40 साल निवासी खांखरा थाना छबड़ा जिला बारां राजस्थान।
(2). गुड्डीबाई पत्नि बनवारीलाल जाति भील उम्र 37 साल निवासी खांखरा थाना छबड़ा जिला बारां राजस्थान ।