लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे भक्ति भाव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। वहीं जगह जगह प्रतिमा स्थापित कर लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। लोगों ने घरों में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर व्रत कर पूजा अर्चना की। शाम ढलते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ आई। घरों में लोगों ने अपने नन्हें मुन्नें बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाया। नन्हें कान्हाओं ने माखन व बांसुरी बजा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
छीपाबड़ौद में स्थित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में नन्हें मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण का सजीव स्वरूप धारण कर पहुंचे। आने वाले दर्शको को प्रसादी वितरण किया गया ।
वहीं नगर के मंदिरों में सुंदर भजन सांवली सूरत पे मोहन.., तुम संग लागी प्रीत.., अच्युतम केशवमं कृष्ण दामोदरम्.., कान्हा सोजा रे.. आदि भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कई स्थानों पर महिलाओं व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। । रात 12 बजते ही मंदिर श्रद्धा और आस्था के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने हर्ष ध्वनि के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नन्द के घर जन्मे कन्हाई बाटों बधाई बाटों बधाई, हरे कृष्ण हरे कृष्ण के जय जयकारे के साथ झूमने लगे। पूरी रात लोग भक्तिमय गीतों की धुन पर भक्त थिरकते रहे। कई स्थानों पर रात्रि जागरण,भजन, कीर्तनों का आयोजन किया गया। महिला व पुस्षों ने व्रत कर भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की। घर व मंदिरों में सुबह से पूजा अर्चना का दौर दिन भर जारी रहा। पंडितों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व पूजा अर्चना संपन्न कराए।