Spread the love

गैस सिलेन्डर फटने से मकान में लगी आग 

पूरा परिवार पहुंचा सदमे में 

छीपाबड़ौद – 

छीपाबडोद के थाने के पीछे वाली गली मे सुबह तीन बजे घर पर रखे गेस सिलेन्डर में ब्लास्ट हो गया । हालांकि अभी तक कारणों का पता नही चल पाया, कालोनी वासियों ने बताया की धमाका इतना तेज था कि कच्चे मकान की छते तक उखड़ गई। धमाके सुनते ही मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई, । गनीमत यह रही कि धमाके वाले स्थान पर कोई व्यक्ति नही सो रहा था जिससे जनहानि नहीं हुई । हम आपको बता दें कि अदालत में मुंशी का कार्य करने वाले हरिश पुत्र नंदलाल सुमन के यहां हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। लाखो रूपये के ईलेक्ट्रानिक सामान, घरेलू सामान कपडे नगदी समेत कई जरूरी समान आग में स्वाहा हो गए ।

हम आपको बता दें कि सभी परिवार जन दूसरे कमरें में सो रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पछाड़ प्लांट से दमकल ओर पुलिस मोके पर पहुची आग पर पाया काबू