छीपाबड़ौद में कल रहेगी बिजली बाधित ।
छीपाबड़ौद ।
जयपुर डिस्कोम छीपाबडौद सहायक अभियन्ता मेघराज नागर ने प्रेस नोट जारी कर बताया की दिनांक 28.12.2022 (बुधवार) को 33/11 केवी सबस्टेशन, छीपाबड़ौद से निकलने वाले फीडर न0 2 पर मरम्मत का कार्य चलेगा । इस कारण छीपाबड़ौद सबस्टेशन से निकलने वाले फीडर न० 2 से प्रभावित नया मोहल्ला, डूंगरी रास्ता, पुराना छबड़ा रास्ता, बस स्टेण्ड व कृष्णा कोलोनी में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक बिजली बन्द रहेगी ।