छीपाबड़ोद में रात्रि को चली तेज़ लू एवम हुई बूंदा बांदी

रात्रि करीबन 8 बजे से क्षेत्र में तेज़ तूफान (लू) चला एवम इसके बाद क्षेत्र में बूंदा बांदी भी देखने को मिली। वहीं प्रचंड गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली । हालांकि शाम से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल गया था।