लोकेशन मांगरोल
रिपोर्टर माजिद राही
मांगरोल महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र छात्राओं में जोरदार उत्साह बना रहा, सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सयुक्त सचिव के लिए वोट डाले गए|
सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि यहां कॉलेज में कुल 510 छात्र छात्राओं का नामांकन है, जहा 1 बजे तक करीब 477 छात्रों द्वारा वोट डाले गये। एनएसयूआई व विद्यार्थी परिषद के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा कॉलेज के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर माकूल व्यवस्थाएं की गई थी| सुरक्षा की दृष्टि से जहां थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा की मौजूदगी में पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त रहा , राजकीय कॉलेज के बाहर बांस बल्ली के बैरिकेट्स लगा दिए गए थे तथा कॉलेज परिसर के आसापास वाहनों की आवाजाही रोकने के बंदोबस्त भी किए गए थे । इस कारण मतदान होने के दौरान कानून व्यवस्था पूर्णतया पुख्ता रही फल स्वरुप शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ | छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज के बाहर सभी प्रत्याशी मोजूद रहे | उन्होंने मतदाता छात्र एवं छात्राओं से कभी हाथ जोडकर, तो कभी पैर छू कर अपने समर्थन में वोट डालने की अपील की |