लोकेशन बारां
रिपोर्टर माजिद राही
जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव के शनिवार को आने वाले परिणाम के पश्चात भविष्य की राजनीति तय होगी|
भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने विश्वास जताते हुए कहा है कि विद्यार्थी परिषद के अधिकांशत कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव जीतने की संभावना प्रबल है|
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का वातावरण राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के शासन के दौरान बना हुआ है उससे आम जनता अत्यधिक त्रस्त है, कहीं कानून व्यवस्था बदहाल है तो कहीं पर व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है जबकि महिला अपराधों में राजस्थान देश का सर्वोपरि राज्य बन गया है|
वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव ने कहा कि युवा देश के भविष्य की रीढ़ है और इस सरकार ने उनके साथ ही कुठाराघात किया है | प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ने कहा कि जिस प्रकार से छात्र छात्राओं का रुझान प्रतीत हो रहा था उससे सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद का चुनाव जीतना तय है|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन एवं सारिका सिंह चौहान तथा पूर्व चेयरमैन यशभानु जैन व रामस्वरूप यादव, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा सहित इत्यादि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी छात्र छात्राओं को साधुवाद देते हुए कहा कि इन चुनावों में विद्यार्थी परिषद के सभी प्रत्याशी बहुत ही संयमित होकर मतदाता छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत हुए और जिस प्रकार के देश तथा राज्य में हालात चल रहे हैं उन सब परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए स्वविवेक से मतदान करने की अपील की जो कि असरकारक साबित होगी|
भाजपा नेताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित छात्र संगठन है जो राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत है और यही कारण उनके विजयी होने की निश्चितता है|