लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
*छात्रसंघ चुनाव हेतु वैद्य प्रत्याशियों की सूची जारी*
स्थानीय श्री अमरचंद राजकुमारी बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय छबड़ा में छात्रसंघ चुनाव हेतु विभिन्न पदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव एवं कक्षा प्रतिनिधि के लिए प्राप्त आवेदनो की वैद्य सूची जारी की गई । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरसी मीणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ अतुल श्रीवास्तव के अनुसार नाम आज नाम वापसी के दौरान उपाध्यक्ष पद पर आवेदन करने वाली छात्रा निशा सोलंकी ने अपना नाम वापस लिया। छात्रसंघ *अध्यक्ष* के पद के लिए तीन उम्मीदवार ललित नागर, रवि शर्मा, मेघराज मेहरा, *उपाध्यक्ष* पद के लिए दो नरेंद्र कुमार साहू, दिनेश मीणा *महासचिव* के लिए तीन सतीश कुमार मालव, सोनू मीणा अभिषेक मीणा, *संयुक्त सचिव* के लिए माया वैष्णव, कृष्णा मीणा के बिच चुनाव होंगे। *कक्षाप्रतिनिधि* के लिए एक ही आवेदन प्राप्त होने पर रितेश शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। आज नाम वापसी की पश्चात सूची जारी की गई की गई जिसमें सभी पदों के लिए मतदान प्रक्रिया 26 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी। जिन छात्र-छात्राओं ने 17 अगस्त 2022 तक प्रवेश ले लिया था, वह महाविद्यालय से परिचय पत्र कार्यालय समय 11:00 से 2:00 तक 25 अगस्त तक प्राप्त कर लें। बिना परिचय पत्र के मतदान नहीं करने दिया जाएगा।
प्राचार्य / मुख्य निर्वाचन अधिकारी