लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज छबडा के ग्राम झरखेडी में पंचायत स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तहत आयोजित प्रतियोगिता का समापन किया, उसके बाद ग्राम पंचायत पचपाडा के ग्राम गोपालपाडा में पंहुचकर भागवत कथा में सम्मिलित होकर समापन की प्रसादी में भाग लिया एवं ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने। ग्राम पंचायत झरखेडी के नयागांव में गत दिनो बाढ के पानी से नाले मे बहे जगदीश गुर्जर के बालक मोनू गुर्जर की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त कर परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की। तत्पश्यात ग्राम खजूरी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानो को हुए नुकसान का उचित मुआवजा शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया। ग्राम पीपलखेडी में मूलचन्द बंजारा की भाभीजी एवं चाचाजी के निधन, ग्राम नयागांव में जगदीश गुर्जर के पुत्र मोनू के निधन, बंशीलाल गुर्जर की माताजी भूली बाई के निधन, ग्राम नज्जीपुरा में विजेन्द्र के भाई नीरज गुर्जर के निधन पर शोक व्यक्त कर परिजनो को ढांढस बंधाया। विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिओम नागर, झरखेडी सरपंच मानसिंह मीणा, पूर्व देहात अध्यक्ष निरंजन शर्मा, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, रूघनाथ मीणा बरबटखेडी, रामचरण मीणा खेडला, बापचा महामंत्री लाखन गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरसिंह गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेन्द्र गुर्जर, राजमल मीणा गोपालपाडा, हरिप्रसाद मीणा बरपाडा, श्री प्रसाद मीणा, रामनारायण सेन, युवा मोर्चा महामंत्री मनोज चैधरी छीपाबडौद, सूरज गुर्जर, गजानन्द मीणा गोपालपाडा आदि भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।