लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने छीपाबडौद तहसील में अतिवृष्टि एवं बाढ से क्षैत्र लक्ष्मीपुरा, हरनावदाशाहजी, दीगोदजागीर,पीपलखेडी, हलेसरा, नारेडा, कालाटोल, कलमोदिया, पथरी, ब्रहमाखेडी, लम्बावर, सारथल, टाकोडा, अमलावदा खरण, सुखनेरी मालोनी, बडाई, भावपुरा एवं बोरदा में हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्राम हरनावदा शाहजी में भाजपा कार्यकर्ता गुलाबचन्द नागर के आवास पर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही लक्ष्मीपुरा निवासी छोटेलाल भील जिनकी बाढ की चपेट में आने से नाले में बहकर असामायिक मृत्यु होने पर शोक व्यक्त किया तथा मौके पर ही प्रशासन से वार्ता कर पीडित परिवार को आर्थिक सहायता अतिशीघ्र उपलब्ध कराने एवं परिवार की परिस्थितियो को देखते हुए खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया। विधायक सिंघवी ने बताया कि बाढ ग्रस्त क्षैत्र में सैकडों व्यक्तियों के कच्चे व पक्के मकान ध्वस्त हो गये है तथा हजारो बीघा की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, अभी भी खेतो में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण खेतो में फसलो की उपज नही हो सकती है। किसानों के पास उपज एवं खाद्य सामाग्री पूरी तरह नष्ट हो गई है। कई परिवारो के सामने तो परिवार के भरण पोषण करने की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। विधायक सिंघवी ने सरकार से मांग की है कि बाढ ग्रस्त क्षैत्रो का अतिशीघ्र सर्वे कराकर पीडित व्यक्तियों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाये। विधायक सिंघवी के साथ छीपाबडौद प्रधान नरेश कुमार मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम कचनारिया, सरपंच रामकल्याण गुर्जर, उप सरपंच संजय पारेता, सरपंच प्रतिनिधि रामबिलास कालाटोल, सरंपच भवंरलाल दीगोद जागीर, पूर्व सरपंच प्रेम तिवारी, ओम खण्डेलवाल, रामरतन बरसत, मंडल अध्यक्ष हेमन्त दोलिया, पूर्व प्रधान उदयसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य हुकमचंद नागर, मुरली मेहरा, अमित शर्मा एवं महेंद्र नागर दिगोद जागीर आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।