लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा:राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या-62 की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आगाज सोमवार को सम्पूर्ण ब्लॉक की 27 पंचायतों पर मेजर ध्यान चंद जयंती,खेल दिवस पर पीईईओ,सरपंचों,ब्लॉक ओर जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों,नये-पुराने खिलाड़ियों,ग्रामीण दर्शकों की मौजूदगी में हुआ श्रीगणेश समग्र शिक्षा के ब्लॉक आर.पी.शंकर लाल नागर,चिंकी गालव के अनुसार माननीय जिला कलक्टर महोदय,बारां के आदेशानुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति जिसमें संयोजक सरपंच,ग्राम पंचायत तथा सदस्य के रूप में प्रधानाचार्य,ग्राम सचिव,ग्राम पंचायत,पटवारी,ग्राम पंचायत,शारीरिक शिक्षक सदस्य बनाए गये थे।सोमवार को ब्लॉक पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले खेल जिनमें 29 अगस्त से 1सितंबर तक कबड्ड़ी,शूटिग वालीबॉल(बालक वर्ग) टेनिसबॉल क्रिकेट,खो-खो बालिका वर्ग,वॉलीबाल,हॉकी आदि खेल होगें।सोमवार को जिला कलेक्टर महोदय द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सुचारू रूप से सम्पादन करवाए जाने हेतु प्रभारी अधिकारी टीमों द्वारा ब्लॉक के चांचौड़ा,भुवाखेड़ी, भीलवाड़ा नीचा, खोपर,मुंडला, दिलोद,हान्याहेड़ी,तेलनी, फलिया,कड़ैया नोहर,मुड़कया, बारई,जेपला,भूलोंन,कोटड़ा पार, घाटाखेड़ी,सेमली,झरखेड़ी, पचपाड़ा,पाली,कड़ैयावन,गुगोर,बापचा, कड़ैयाहाट,तीतरखेड़ी,गोड़िया मेहर,पीईईओ क्षेत्रो में प्रभारी अधिकारी खेल आयोजनों के उदघाटन समारोह में सामिल हुए और निरीक्षण भी किया तथा सांस्कृतिक आयोजनों के बारे में भी जानकारी ली गयीं प्रभारियों ने समिति के समस्त सदस्यों को खेलों के आयोजन के दौरान फ्लेगशीप योजनाओं एवं सरकार द्वारा निर्देशित अन्य योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करनें को निर्देशित किया गया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव के निर्देश पर ब्लाक सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर,चिंकी गालव ने भी गुगोर,कड़ैयावन,कोटड़ी,खोपर, मुंडला का निरीक्षण किया जहां पर सुचारू रूप से राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन होना पाया गया।नागर ओर गालव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर अपनी प्रतिभा को खेलों में खेल की भावना से खेल अपनी पंचायत का नाम ब्लॉक, जिले एवं राज्य स्तर पर रोशन करनें का आवाहन किया।