लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

:छबड़ा ब्लॉक में पिछले दो दिनों से चल रही वर्षात से नदी नाले उफान पर है।कई नदी किनारे स्थित ग्रामों में खेत,खलियान पानी के घेरे में है।जन जीवन अस्तव्यस्त नजर आ रहा है।कई स्थानों पर खेतों ओर घरो में भी पानी भर चुका है।खुरई के एक शिक्षक ने राउप्रावि के भवन की तस्वीरें भेज अवगत कराया ओर कहा कि निरन्तर बरस रहें पानी से पार्वती का जल स्कूल तक पहुंच चुका है हालात खराब है।किसानों की फसलों में भारी नुकसान की खबरें आ रही है ब्लॉक में आगे भी यही हालात रहे तो जान-माल की रक्षा करना ईश्वर भरोसे ही संभव होगा।शासन और ओर प्रशासन ऑफिस में बैठ जायजा ले रहे है।गोड़िया चारण, भुवाखेड़ी, कड़ैया छतरी,भीलवाड़ा नीचा आदि के ग्रामीणों ने कहा कि जनता को ग्रामों में सुविधाओं का हाल तो चिकित्सा, शिक्षा, सड़क,बिजली,शुद्ध पेय जल की दृष्टि से तो पहले से ही हालात बिगड़े हुए है अब फसलें बर्बाद होने से जनता को अन्न मिलना भी दूबर होगा।अब बैंकों ओर महाजनों का कर्जा भगवान भरोसे ही चुकाना संभव है सरकार के नुमाइंदों में मुआवजा के आंकलन की जगह अब तक केवल सरकारी कार्यक्रमों ओर जन समस्याओं के अब तक लगे शिविरों में केवल आमंत्रण,भाषण ओर चाटन ओर 5 बजे विसर्जन के ही कार्य नजर आ रहै है।जनता को सरकार रोटी नही अब ओलम्पिक दे रही है सोचे सरकार जनता जनार्दन है वो सब बेबस हो अभी देख रही है समय आने पर सबका ईसाब चुकता कर देगीं।