छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने बारां जिला कलक्टर को पत्र लिखकर छबडा नगर मे प्रस्तावित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए भूमि आवंटित करवाने के लिए मांग की है। छबडा नगर मे जिस प्रकार की गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो रही है, उसको मध्यनजर रखते हुए छबडा मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुलना एवं पुलिस फोर्स को बढाना अतिआवश्यक हो गया है। छबडा मे अतिरिक्त पुलिस कार्यालय खुलने से तहसील छबडा छीपाबडौद के लोगो को बहुत राहत मिलेगी एवं उनको बार बार जिला मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पडेंगे। विधायक सिंघवी ने पूर्व मे ही राज्य सरकार से छबडा नगर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुलाने की मांग की थी एवं इसके लिए विधायक सिंघवी काफी समय से प्रयासरत थे सिंघवी की मांग पर छबडा नगर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने की प्रक्रिया पर राज्य सरकार ने कार्यवाही प्रारंभ करवा दी है।