Spread the love

छबड़ा – विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा दवा बस्ती में संचालित मीरा संस्कार केंद्र पर शनिवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में हुआ।संस्कार केंद्र प्रभारी जमुनालाल एवं प्रधानाचार्या मनोरमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कार केंद्र पर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता ने ज्ञानदायिनी मां शारदा,भारत माता व परब्रह्म ओम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।संस्कार केंद्र के भैया बहनों को सम्मानित कर अंबेडकर जयंती मनाई। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता समिति अध्यक्ष भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि में समरस वातावरण का निर्माण एवं सामाजिक एकता के माध्यम से समाज का विकास संभव है।हम समाज विकास के साथ ही राष्ट्र विकास की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अन्य वक्ताओं ने अंबेडकर जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। संस्कार केंद्र पर अंबेडकर जयंती मनाते हुए सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने केंद्र के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम पर अपनी प्रस्तुतियां भी दी।आभार एवं शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।