• माजिद राही, क्रिश जायसवाल

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की उदासीनता के चलते लगभग 15 माह से किसानो के राजस्व रिकार्ड को ऑनलाईन करने के नाम पर सरकार द्वारा जिस प्रकार का रवैया अपनाया जा रहा है, वह किसान और आमजन को बहुत परेशान कर रहा है। किसानो को अपनी ही जमीन का नामांतरण कराने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है तथा अपनी जमीन की बुवाई, कटाई आदि छोटी छोटी बातो के लिये बैंक केसीसी के सहारे किसान अपनी आवश्यकता पूरी कर लेता था परंतु राजस्व रिकार्ड ऑनलाईन नही होने के कारण किसानो को बैंक केसीसी बनवाने मे भी काफी परेशानी आ रही है। इस संबंध में विधायक सिंघवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, राजस्व सचिव, जिला कलक्टर को कई बार पत्र लिखकर राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के लिए अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर सिंघवी द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए विधानसभा में भी प्रश्न लगाकर क्षेत्र के किसानों एवम आमजन को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है तथा सिंघवी ने कहा की सरकार के जो अधिकारी इस कार्य में उदासीनता बरत रहे है उनके खिलाफ भी सरकार दंडात्मक कार्यवाही करे।