छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने सरकार से मांग की है कि गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से सरकार प्रदेश के विधालयो में रिक्त पडे शिक्षको की सीटो को भरने के लिये बीएड धारक विधार्थीयो से प्रदेश मे ऑफलाईन आवेदन मांग रही है। आवेदन की तारीख बढाने के साथ ही बीएड धारक एक जिले से दूसरे जिले में आवेदन प्रस्तुत करने लग गये है जिससे विधार्थीयो में बहुत ही ज्यादा असमंजस्य की स्थिति है। सरकार को गेस्ट फैकल्टी के लिये प्रथम प्राथमिकता स्थानीय विधार्थीयो को देना चाहिये। जिससे स्थानीय विधार्थीयो को रोजगार प्राप्त हो सके तथा विधार्थीयो को शिक्षा का अच्छा माहोल प्राप्त हो सके। अगर बाहर के विधार्थीयो को भी एक दूसरे जिले में आवेदन देने का मौका दिया तो एक विधार्थी मेरीट सूची में 2 या 3 विधालयो में प्रथम स्थान पर आ गया तो प्रदेश के कई विधालयो में गेस्ट फैकल्टी शिक्षको की सीटे रिक्त रह जायेंगी और विधार्थीयो को विधालय में संबंधित विषय की पढाई से वंचित रहना पडेगा। सरकार को इन समस्याओ को ध्यान में रखते हुए गेस्ट फैकल्टी शिक्षको के लिये स्थानीय विधार्थी को ही प्रथम प्राथमिकता देना चाहिये।