छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी रविवार को छीपाबड़ौद तहसील के सारथल गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर ग्राम वासियों से रूबरू हुए ग्रामवासियों द्वारा विधायक सिंघवी का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने बिजली-पानी एवं लहसुन खरीद केंद्र नहीं खोलने सहित जनता को राज्य सरकार के द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर जमकर कोसा व कार्यकर्ताओं को जनहित में कार्य करने का आग्रह किया। विधायक सिंघवी ने सारथल सामुदायिक भवन में इंटरलॉकिंग करवाने की घोषणा की इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मीणा, भाजपा नेता श्याम कचनारिया, सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज मीणा आखाखेड़ी, ललित मालव खजुरिया सहित पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।