Spread the love

छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ 95 लाख 9000 की लागत से बनेगी दो सड़के

क्रिश जायसवाल । 

छीपाबड़ौद

विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के प्रयासों से छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 10 करोड़ 95 लाख 9 हज़ार रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है। 7 करोड़ 53 लाख 9 हजार की लागत से ढोलम से मोखमपुरा तक 13 किलोमीटर तथा गोडिया मेहर से खुरई 3 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से इन दोनों सड़कों का निर्माण होगा। छीपाबड़ौद मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर ने बताया कि यह दोनों सड़कें पूर्ण रूप से खराब हो चुकी थी, दोनों सड़कों के नव निर्माण की बहुत आवश्यकता थी। विधायक प्रताप सिंह सिंघवी काफी समय से इन सड़कों की स्वीकृत करवाने के लिए प्रयासरत थे। हमें पूरा विश्वास है की विधानसभा क्षेत्र में अन्य सड़कें भी विधायक सिंघवी के प्रयासों से शीघ्र ही मंजूर होगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दोनों सड़कें मंजूर होने पर हरनावदाशाहजी मंडल अध्यक्ष हेमंत दोलिया,प्रधान नरेश कुमार मीणा, मोखमपुरा सरपंच रामकल्याण गुर्जर, सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार वैष्णव, मंडल महामंत्री सत्य प्रकाश धाकड़, महामंत्री छोटूलाल नागर, ओमप्रकाश नामदेव, शिवनारायण नामदेव, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश कुशवाह, रामकल्याण मेहरा, बनवारी मीणा, मांगीलाल मीणा, पप्पू झावा, कवि दिनेश चौरसिया खोया- पाया सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर विधायक सिंघवी का आभार व्यक्त किया।