छबड़ा । सूत्रों के अनुसार छबड़ा निवासी एवम् अन्य ग्राम वासी और हिन्दू नेताओ ने एसडीएम छबड़ा को ज्ञापन सौंपा । जब संवाद दाता ने जानना चाहा तो हिन्दू नेताओ से ज्ञात हुआ कि छबड़ा में रामधाम मंदिर जो हिन्दू की आस्था का केंद हे नगर पालिका जो मंदिर की जमींन पर कब्ज़ा कर रही हे उसको लेकर आज छबड़ा निवासी और ग्राम वासी और हिन्दू नेताओ ने एसडीएम छबड़ा को ज्ञापन सौंपा किसान नेता दीपक त्यागी ने बतया की रामधाम की जमींन कई सालो से यहाँ पूजा अर्चना की जा रही हे आज कुछ दलालो और नगर पालिका के नेताओ ने यहाँ पर ३० वर्ष पुराने मंदिर को तोड़ दिया और रामधाम की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा हे कॉलेज की बात हे तो खसरा नमबर 186 में 15 विघा 6 विस्वा जमीन नगर पालिका के पास हे तो मंदिर की जमींन पर ही क्यों कोलज निर्माण क्यों किया जा रहा हे नगर पालिका के पास कई विघा जमींन उपलब्ध हे हिन्दू की भावना के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं करेंगे खसरा 186 में 15 विघा 6 विस्वा में कॉलेज बनाया जाये 186 की पैमाइस हो रामधाम की जमीन पर अतिक्रमण बरदास नहीं किया जायेगा . ।.जिसमे मुख्य रूप से बंटी राठौर, जयनारायण नागर, भवर सिंह,महावीर चेतन, राजकुमार केशव शर्मा गोपाल बना रामकल्याणकस्यब निरजन शर्मा ललित मगर आदि मौजूद थे ..