छबड़ा । छबड़ा कस्बे में पुलिस थाने के पीछे स्थित बाला जी नगर में एक अज्ञात बदमाश द्वारा घर मे घुस कर मां के सामने उसकी चार माह की मासूम बच्ची को छत से फेंकने का मामला सामने आया है। उक्त घटना से पीड़ित परिवार सहित कस्बे के लोग दहशत में आगए हैं। सहवरित पार्षद राजेश भार्गव ने इस मामले के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की मांग की है। पार्षद राजेश भार्गव एडवोकेट ने बताया कि बालाजी नगर में कल कपड़ा व्यवसाई सीताराम माहेश्वरी के मकान में एक बदमाश ने घुस कर दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया। माहेश्वरी की पुत्र वधु छत से कपड़े उतारने गई थी इस दौरान घर मे एक बदमाश घुस आया और उनकी 4 माह की मासूम पौत्री को लेकर छत पर चढ़ गया तथा मां के सामने ही उसने मासूम बच्ची को उठा कर छत से नीचे फेंक दिया। जिससे बच्ची गंभीर घायल हो गई उसे उपचार के लिए बारां और वहां से कोटा रैफर किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष चेहरे पर हल्की दाढ़ी गन्दा सा खड़े बाल थे। समेकची जैसा लग रहा था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करादी है। भार्गव का आरोप है कि थाना के जस्ट पीछे इस तरह की घटना को अंजाम देना गंभीर विषय है। कस्बे के आमजन उक्त घटना से भयभीत हैं और रोष व्याप्त है ।