छबड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौपा  मांग पत्र

 

छबड़ा । राजस्थान के मुख्यमंत्री का बारां आगमन पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य, एडवोकेट दिग्विजयसिंह ने भेंट कर ज्ञापन देकर मांग की है । मांग पत्र में बताया गया है कि बारां जिला मुख्यालय पर न्यायालय पोक्सो क्रम 1 व 2 संचालित है तथा साथ ही एससी-एसटी कोर्ट भी बारां मुख्यालय पर संचालित है। छबड़ा व बारां के बीच की दूरी 65 किमी है। छबड़ा में न्यायालय ए0डी0जे0 कोर्ट स्थापित है तथा एन०डी०पी०एस० के मामलों की सुनवाई होती है। न्यायालय क्षेत्र में स्थित थाना अटरू, मोठपुर,

 

कवाई, छबड़ा, छीपाबड़ौद, हरनावदा शाहजी, बापचा, पाली, सारथल में दर्ज पोक्सो व एससी-एसटी के मामलों की सुनवाई के लिए पक्षकारों को 95 किमी से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय व धन की बर्बादी होती है। आमजन की समस्या को देखते हुए छबड़ा मं े पोक्सो कोर्ट व एससी-एसटी कोर्ट की नितांत आवश्यकता है। आमजन की समस्या को देखते हुए छबड़ा में पोक्सो कोर्ट व एससी-एसटी कोर्ट खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। जब तक कोर्ट खुलने की स्वीकृति नहीं मिलती, तब तक छबड़ा में पोक्सो कोर्ट व एससी-एसटी कोर्ट के केम्प करवाए जाने का भी मामला यहां रखा।