छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने प्रदेश के किसानों को रबी की फसल के लिए बजट घोषणानुसार आठ घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों किसान रबी फसल बुवाई की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन खेतों में सिंचाई के लिए महज चार से पांच घंटे ही मिल बिजली मिल रही है। किसानों को आठ घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होने से बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई की बात की जाए तो सबसे ज्यादा डिमांड कृषि के क्षेत्र में ही होती है। बिजली की लाईन पुरानी होने और लोड़ बढ़ने की वजह से तार लगातार टूटते रहते है। निगम द्वारा पुराने तारों को भी बदला जाएं और पुरानी लाईन को दुरुस्त किया जाएं। रबी सीजन 2022-23 में किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा ठोस कार्य योजना तैयार की जाएं, जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके और अपने खेतों में समय पर सिंचाई कर सकें। जिन किसानों ने कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा और जिन किसानों ने कनेक्शन के लिए डिमाण्ड़ राशि जमा करा रखी है उनको निगम द्वारा शीघ्र कनेक्शन दिए जाएं। छबड़ा व छीपाबड़ौद क्षेत्र सहित बारां जिले में जिन किसानों के विद्युत ट्रांसफार्मर जले हुए है उनको भी शीघ्र बदला जाएं।सिंघवी ने कहा कि रबी की फसल के लिए बजट घोषणानुसार किसानों को दिन में निर्बाद्ध रूप से आठ घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएं, जिससे प्रदेश के अन्नदाता को रबी की फसल के उत्पादन में कोई परेशानी न उठानी पड़े।