छबड़ा क्षेत्र के पाली गांव में हुआ स्वीकृत थाने का शुभारंभ । 

छबड़ा । उपखण्ड क्षेत्र के पाली गांव में स्वीकृत थाने का मंगलवार को कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने पाली पहुंच कर फीता काट कर विधि विधान से शुभारंभ किया । उद्घाटन के मौके पर बारां एसपी कल्याणमल मीणा, डीवाईएसपी पूजा नागर , छबड़ा पुर्व विधायक करण सिंह राठौड़ मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने थाने का शुभारंभ होने पर ताली बजाकर खुशी का इजहार किया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार छबड़ा उपखण्ड के पाली गांव में राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नवीन थाना स्वीकृत किया था जिसका मंगलवार को कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने फीता काट कर विधि विधान से शुभारभ किया। इस दौरान , प्रधान हरिओम नागर, भाजपा नेता हिबतसिंह सिंघवी व पुर्व प्रधान मानसिंह धनोरिया , परमानंद मीणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छीपाबड़ौद बृजराज मीणा, सहित कई जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

पूर्व विधायक राठौड़ ने थाना स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।