लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के 2 दिन के दौरे के तहत प्रथम दिन छिपाबड़ोद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर के बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया ।
राठौड़ ने अपने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ नीमथुर, छिपाबड़ोद , काल्पा जागीर, सारथल, टाकोड़ा, पटपडी ,भवपुरा क्षेत्र का दौरा करके बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं प्रभावित किसानों एवं ग्रामीणों से मिलकर के उनकी संवेदना जानी। राठौड़ ने कहा कि अतिवृष्टि से बाढ़ से जो हालात बने है वह बहुत चिंता जनक हे। किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है ,पशुधन को भी नुकसान हुआ है। एवं बाढ़ का पानी घरों में घुसने से कच्चे मकान गिर कर के धरा साई हो गए हैं ।
वही घर में रखें अनाज भी पानी में बह जाने से खाद्य संकट भी लोगों के सामने उत्पल हो रहा है ।
राठोड ने सभी प्रभावित परिवारों को ढाडस बनाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार है शीघ्र सर्वे करवा कर के उचित मुआवजे दिलवा जाने का पूरा प्रयास करेंगे ।
पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, सरपंच लोकेंद्र सिंह सारथल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ,प्रेम चौधरी वरिष्ठ नेता,सोभाग मल नागर सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष ,नरेंद्र गुर्जर सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्रज राज मीणा सरपंच प्रतिनिधि ,भंवरलाल मेहता सरपंच प्रतिनिधि , रंनजीत सिंह बिलेंडी, केदार लाल नागर हरनावदा शाहजी, मोहित गुप्ता नगर अध्यक्ष, ओम प्रकाश कुशवाह ,रघुवीर गुर्जर, सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे।