चौथ माता मंदिर पर सार्वजनिक प्याऊ का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
पालिका अध्यक्ष ने कहा भीषण गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ सहित जानवरों के लिए पानी की खेल एवं पक्षियों के लिए पंडिरे लगाए जा रहे हैं
शुक्रवार को कस्बे के रेणुका नदी स्थित वार्ड 20 चौथ माता मंदिर पर बनाए गए सार्वजनिक प्याऊ का नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जैन ने पालिका पार्षदों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया
पार्षद रितेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जैन एवं पार्षदों का स्वागत सम्मान वार्ड वासियों द्वारा माला पहनाकर किया गया, पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि भीषण पड़ रही गर्मी में पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के विभिन्न चौराहों पर सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाए गए हैं साथ ही गौ माता व अन्य जानवरों के लिए कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पानी की खेल बनाने के साथ पक्षियों के लिए पंडीरे भी लगाए जा रहे हैं
पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित वार्ड वासियों को विश्वास दिलाया कि रावण दहन स्थल की ओर शेष बची हुई रिटर्निंग वॉल का निर्माण जल्द कराया जाएगा जिससे बरसात के समय यह रास्ता अवरुद्ध नहीं होगा
सार्वजनिक प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर पालिका पार्षद कमल सिंह आसावत, रोहित अरोड़ा, नवल शर्मा, सत्यनारायण मीणा, मनमोहन सेन ,गोविंद कोली, भाजपा महामंत्री हरिओम गौड़, पालिका कनिष्ठ अभियंता रवि शर्मा, मनीष नामदेव एवं पुर्व पार्षद नेमीचंद महावर, जानकी लाल सुमन, पपिया बारबर एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे