लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के डॉक्टर राधा कृष्ण स्कूल के पीछे बने एक मकान में चोरों द्वारा चोरी की नियत से रात करीब 1 बजे के लगभग चोरी की घटना को अंजाम देने आए 8 10 चोरों को असफल होकर उल्टे पांव भागना पड़ा इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला की नींद खुली और महिला शौच के लिए जब बाहर निकली तो महिला ने देखा कि 8 10 व्यक्तियों (चोरों) द्वारा पड़ोस के सामने वाले मकान में चौथमल राठौर के मकान की खिड़की के सरियों को काटकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे । हालांकि हम आपको बता दें कि खिड़की की ऊंचाई जमीन से ज्यादा होने के कारण चोर चढ़ नहीं सके चोरों द्वारा पहले खिड़की पर चढ़ने के लिए काफी प्रयास किए गए जिनमें निशान दीवार पर दिखाई दे रहे हैं । लेकिन खिड़की तक नहीं पहुंचने के कारण पास में रखें हाथ ठेले को लाकर उस पर चढ़े और चोरों द्वारा 8 10 छोटे बड़े तार काट लिए गए वही तारों के अंदर लगी लकड़ी की खिड़की को भी तोड़ा गया खिड़की में लगी अंदर से कुंदी भी टूट गई थी इसी क्रम में चोरों द्वारा पहले मकान में बाहर के सभी दरवाजों की कुंदीयां लोक कर दी गई थी ताकि अंदर का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके लेकिन वह कहते हैं ना कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है उसी समय महिला की नींद खुली और उसने जब देखा तो महिला ने बताया कि करीबन 8 10 व्यक्तियों द्वारा खिड़की में लगे तारों को काटकर अंदर घुसने का प्रयास किया जा रहा था कि अचानक एक महिला के जाग होने पर महिला बाढ़ निकले और चोरों को टोका तो उसी दौरान आठ 10 चोर जो घटना को अंजाम देने के लिए आए थे वह सभी पास के खेत में होते हुए भाग निकले उसके बाद महिला ने मकान मालिक के यहां जाकर आवाज लगाई लेकिन कुंडिया लगी होने के कारण अंदर से कोई नहीं नहीं निकल सका जिसके बाद बाहर की कुंडी खोली और मकान मालिक चौथमल राठोर बाहर निकला और चोरों द्वारा दी गई घटना को अंजाम के दौरान खिड़की के कटे हुए तारों के टुकड़े नीचे पड़े हुए मिले और जो लंबे तार लगे हुए थे वह नीचे से काटकर ऊपर की ओर घुमा रखे थे उसके बाद सवेरे जाग होने पर चौथमल राठौड़ ने स्थानीय पुलिस थाने में जाकर सारी घटना को बताते हुए लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर अनुसंधान जारी है हालांकि हम आपको बता दें कि 12 जिले में ऐसी घटनाएं आम बात है आए दिन दुपहिया वाहन धड़ल्ले से चोरी हो रहे हैं जिनकी सभी थानों में सैकड़ों रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है तो कहीं पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ कर गाड़ियां भी जप्त की गई है और भी कई सफलताएं पुलिस को हाथ लगी है।