‘‘चिरंजीवी मैराथन दौड़ के विजेताओं को किया जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता द्वारा सम्मानित किया

‘‘चिरंजीवी मैराथन दौड विजेता को मिला नकद पुरस्कार दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संपत राज नागर ने बताया कि पुरुस्कार स्कूल विद्यार्थी , कॉलेज विधार्थी और आमजन तीन स्तर का था। मैराथन दौड़ में मोहित सुमन महात्मा गांधी स्कूल को प्रथम स्थान,प्रदुम्न गौतम को दितीय स्थान ,प्रीति मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी अनुसार देवांश भांडा, ओकरलाल नर्सिंग कॉलेज को प्रथम स्थान,क्रार्तिक पॉटर को दितीय स्थान, कुमकुम नागर छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त किया।सामाजिक संस्थाऔर आमजन में नैना सोढ़ी धावक ने प्रथम स्थान,भुवनेश ने द्वितीय स्थान,और अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुस्कार की तीन श्रेणी रखी गई थी।

प्रथम श्रेणी के विजेता मोहित सुमन , देवांश भांडा,और नैना चौधरी को 1100-1100 रुपये का नकद पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार दिया गया । द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 500-500 रुपए का नकद पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। डीएसी धर्मेंद्र निर्विकार, मनीष चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस दौरान डीपीसी चिरंजीवी डॉ राजश्री जोशी मौजूद रही।