चार साल से पैरोल से फरार चल रहे बंदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

बारां । पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धर-पकड़ व गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारा के निर्देशन व मनोज कुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत्त बारां के नेतृत्व में राजेश कुमार पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पिछले चार साल से पैरोल से फरार चल रहे बंदी रघुवीर मीणा को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त अपराधी बहुत शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज है, जो थाना अनंतपुरा जिला कोटा के मुकदमा नंबर 47 / 2012 धारा 302, 201, 120बी भादस में केन्द्रीय कारागृह कोटा में सजा भुगत रहा था, जो वर्ष 2018 में पैरोल पर बाहर आया था और पैरोल से फरार हो गया जिसका मुकदमा नयापुरा थाना जिला कोटा में प्रकरण सं0 610/18 धारा 58ख कारागृह अधिनियम व 215 227 भादसं दर्ज हुआ था जिसमें मुलजिम रघुवीर मीणा लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। बंदी के विरुद्ध थाना बारा सदर में भी कुल 11 प्रकरण दर्ज है। बंदी रघुवीर मीणा कई वर्षों से गांव में नहीं रहता था तथा भेष बदलकर इधर-उधर फरारी काट रहा था। बंदी की सूचना पर तलाश के अथक प्रयास कर उसके कसुआ कोटा से सदर थाना बारों की टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बंदी को कोटा जेल दाखिल करवाया जावेगा। पुलिस टीम में राजेश कुमार पु०नि० थानाधिकारी थाना सदर बारा, मोरपाल हैडकानि0 , शिवराज सिंह कानि0, नरेश कानि0, भीमराज कानि0, नन्दलाल कानि0 शामिल थे ।