सारोला – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत के सहयोग से नवनिर्मित शिवाजी पार्क का लोकार्पण मंगलवार को शौर्य दिवस के अवसर पर किया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि समाज की सभी 36 कोम का अपार प्यार व साथ हमारी असली ताकत है कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार की बदौलत ही क्षेत्र का चौमुखी विकास हो पा रहा है।सारोला से मुझे हमेशा प्यार मिलता रहा है। यह खेल मैदान सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बने । खेल प्रेमी,योगी,किसान एवं आमजन के लिए इसका उपयोग हो।उन्होने कहा कि विद्यालय पार्क का और विकास कराया जाएगा जिससे कस्बे की प्रतिभाओं की पहचान राष्ट्रीय स्तर तक हो सक। पार्क मे विभिन्न कौशल विकास के आयाम खड़े करने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।अवसर पर सरपंच सुरेश कुमार शर्मा गोपाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि सारोला ग्राम पंचायत की तर्ज पर अन्य ग्राम पंचायतें भी अपना आदर्श मॉडल प्रस्तुत करें उन्होंने सरपंच के कार्य की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत के विकास में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार की शैक्षिक जगत में हो रहे बड़े बदलाव की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में बालिका शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए सरकार द्वारा सहयोग प्राप्त होगा। विद्यालय विकास हेतु तीन कक्षा कक्ष का प्रस्ताव भिजवाने आग्रह जिन्होंने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खानपुर विधायक नरेंद्र नागर द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन यूआईटी रामकुमार मेहता,खानपुर प्रधान प्रधान शीला शर्मा झालरापाटन प्रधान भावनाझाला,पूर्व प्रधान अरुण मीणा,विजय शंकर नागर,सरपंच संघ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़,विनोद जैन गौशाला अध्यक्ष,पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा,रामराज नगर मंडल अध्यक्ष,केशव पाठक,जिला मंत्री वीरेंद्र श्रृंगी,पनवाड़ मंडल अध्यक्ष ओम सुमनखानपुर मंडल अध्यक्ष,महावीर प्रसाद गौतम जनप्रतिनिधि,अब्दुल खालिक उपसरपंच,मोतीलाल नगर मंडी अध्यक्ष,जगदीश प्रसाद सुमन जिला उपाध्यक्ष,महेंद्र गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,गोविंद मेहता अकोदिया,सरपंच महावीर गौतम प्रयास फाउंडेशन अध्यक्ष रहे। विधायक नागर ने 10 लाख रुपए तथा प्रधान शीला शर्मा ने 10 लाख रुपये के विकास कार्य की घोषणा की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया।मंचासीन अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश शर्मा एवं व्यापार मंडल द्वारा 21 किलो का हार एवं साफा पहनाकर गया। सरपंच सुरेश कुमार ने स्वागत भाषण में पंचायत द्वारा चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह विकास कार्य सांसद महोदय की प्रेरणा से ही संभव हो पाया है।मंचीय कार्यक्रम से पूर्व लोकार्पण पट्ट का अतिथियों द्वारा विधिवत पूजन कर अनावरण किया गया।