लोकेशन बमोरी कला
रिपोर्टर योगेश गौतम
यहाँ पर बुधवार को गणेश चतुर्थी के पर्व पर सभी भक्तो द्वारा घर घर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजन कर लड्डुओं का भोग लगाया।पिछले तीन सालो से कोरोना महामारी को देखते हुए यहां मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव को नहीं मनाए जाने से कस्बेवासियों मैं उदासी बनी देखने को मिल पा रही थी। लेकिन इस बार वापिस इस महोत्सव को मनाए जाने से कार्यकर्ताओं मैं उमंग एवम उत्साह देखने को मिल रहा है। महोत्सव को लेकर के श्री गणेश नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिन पूर्व ही परंपरा अनुसार मंगलवार को एक दिवसीय रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ कर गया। पर्व के अवसर पर यहां के पुराने बाजार मैं मंशा पूर्ण गणेश मंदिर पर श्री गणेश नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा गणेश प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कर गणेश प्रतिमा की महाआरती कर स्थापना की गई। मंडल के कार्यकर्ताओं रिंकू सिरोहिया,दिलीप गौतम,विशाल शंकर शर्मा,एवम सतीश पारीक ने बताया की हर सालो की भांति इस ग्यारह द्विवसीय महोत्सव मैं रोजाना शाम के साथ बजे गणेश प्रतिमा की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के समापन पर पूर्व परंपरा अनुसार अन्नत चतुर्दशी पर्व पर एक विशाल जुलूस एवम अखाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर महोत्सव का समापन किया जाएगा।