Spread the love

ग्रेटर एन्स की ओर से वैशाख माह के इस बड़े महीने में विवेकानन्द पार्क, कोटा रोड़ में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के साथ पानी के लिए परिंडे बांधे। क्लब अध्यक्ष राधा मित्तल व संरक्षण नीलम टोंगिया ने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए परिंडे लगाओ पक्षीयो को बचाने के लिए पक्षियों के खाने पानी की आवश्यकता को देखते हुए  विवेकानन्द उद्यान में परिंडे बांधे गए व पक्षियों के दाने की व्यवस्था की गई। क्लब सचिव पूजा बाबू ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों में परिंडे बांधने और दाना डालने का संकल्प लिया। परिंडे में पानी भरने और दाने डालने की व्यवस्था क्लब के सदस्यों ने ली। इस अवसर पर क्लब की पिंकी गोयनका, नूपुर जैन, श्रुति सिंघल, रुचि ठाकुरिया, शिल्पा ठाकुरिया, कविता ठाकुरिया आदि सदस्या मौजूद रही।.