Spread the love

ग्राम राई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ।

छीपाबड़ौद । छीपाबड़ौद तहसील की ग्राम पंचायत राई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 21/12/2022 से 27/12/2022 में तीसरे दिवस में कथावाचक हरिओम जी बनेट वालो ने बताया की पैसा साधन सम्पत्ति बुरे वक्त में काम आऐगे और यही रह जाएगे भजन करो भगवान का बूरा वक्त बदल जाऐगा ।अगर मनुष्य ने भगवान का भजन कर लिया तो वह समय ही नहीं रहेगा। भजन से संकट का समय दूर हो जाता है। अजामिल की कथा के प्रसंग से जोडा और कहा अंत समय में सत्यनारायण भगवान को पुकारा और जैसे ही पुकार लगाई भगवान के पार्षद उन्हे लेने आ गऐ व भक्त मीरा बाई ने भी घर परिवार में रहकर भगवान के भजन कीया और भगवान को पाया अगर समय से मनुष्य ने भगवान का भजन नहीं किया तो यह जीवन अधोगति में ही जाएगा। लगभग 6,000 के ऊपर श्रद्धालुओं श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया ।