लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
29 अगस्त 2022 से ग्राम पंचायत राई में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न खेलों, कबड्डी, शूटिंगबॉल, वालीबॉल, हॉकी, खो – खो, टेनिसबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा । 29अगस्त 2022 को उद्घाटन प्रातः 9 :00 बजे एवम समापन 1सितंबर को दोपहर 1 बजे होगा ।
बलराम मीणा एवम भरत राज मीणा ने दी जानकारी।