लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
ग्राम पंचायत पछाड़ के गुल खेड़ी में महावीर नवयुवक मंडल की ओर से गणेश जी की स्थापना की गई । आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 9 दिन तक चलेगा जिसमे भव्य झांकी बनाई जाएगी । मंडल के सदस्यों द्वारा मूलचंद शर्मा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पछाड का झांकी का स्वागत किया गया । शुभारंभ फीता काट के गणेश जी की आरती करके किया गया । इस दौरान वार्ड पंच चंपालाल मेहता, मुकेश कुमार मेहता,सुरेंद्र मेहता, हरिश मेहता, रोहित मेहता, रामकिशन, तेजकरण मेहता, आदि के द्वारा स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में अंकीत मेहता,प्रमोद मेहता,शेरा गोल्ड इत्यादि मौजूद थे ।