ग्राम पंचायत झनझनी में महावीर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
छीपाबड़ौद –
क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक
छीपाबड़ोद उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झनझनी में महावीर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उद्घाटन समारोह के आमंत्रित मुख्य अतिथि- नरेश कुमार मीणा प्रधान पंचायत समिति छीपाबड़ौद, बनवारी मीणा (डायरेक्टर),प्रेमचंद मीना (जिला परिषद सदस्य ) रामप्रसाद गुर्जर (भा. ज.पा.नेता ), बृजराज मीणा (कांग्रेस महासचिव), बद्रीलाल लोधा (सरपंच झनझनी) बनवारी मीना (उपसरपंच झंझनी)
एवम ललित लोधा (समाज सेवी झंझनी) आदि रहे। इस दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया । मुख्य अतिथि के द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया। वही आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। वही मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में किया कि कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धी प्रदान कर सकती है। इस दौरान प्रतियोगिता संचालन के कार्यकर्ता अध्यक्ष- बनवारी लाल पटेल,
उपाध्यक्ष-राधे मीना , महेंद्र लोधा, नीरज मीना
कोषाध्यक्ष-रामनाथ , सत्यनारायण,ललित (समाज सेवक) छगन लाल (अध्यापक), इंद्रसिंह लोधा, पवनसुत मीना (अध्यापक),
मनोज लोधा ,देवेंद्र (वकिल ), बंटी सहकारी अध्यक्ष , रघुवीर वर्मा (पूर्व सरपंच),कवर लाल मीणा आदि मौजूद रहे।