लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबडौद तहसील क्षेत्र के ग्राम गगचाना के नवयूवक मंडल द्वारा सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद्र शर्मा का स्वागत किया गया ।
जानकारी अनुसार नवयूवक मंडल के सदस्य रामनिवास नागर द्वारा मूलचंद शर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारां छीपाबड़ौद, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पछाड़ , वार्ड पंच चंपालाल मेहता विजय, शंकर नागर, चौथमल नागर, बाबूलाल नागर, बद्री लाल सुमन, महेंद्र मेहता, शेरा गॉड, आदि का ग्राम के नवयूवक मंडल द्वारा साफा बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया गया ।