लोकेशन छीपाबड़ौद

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

देर रात जब सभी सोए हुए थे अचानक से ढोलम गांव के समीप बहने वाला खाल पानी की आवक तेज हो गई और निचले इलाकों की बस्तियों में पानी भर गया । रवि यादव ने बताया कि हरिजन बस्ती, यादव मोहल्ला इत्यादि निचली स्तर की कालोनी का हाल बेहाल है।