लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

ग्राम पंचायत Ardand के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में समापन समारोह सम्पन हुआ जिसमें अध्यक्षता प्रधानाचार्य निरंजन ओर मुख्य अतिथि समाजसेवक लटुरलाल वर्मा रहे ।शारीरिक शिक्षक विकास ने संचालन किया और कब्बडी तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में विजय रही पिपलोद टीम को मैडल ओर प्रमाण पत्र दिये गए और उपविजेता टीम को भी मैडल प्रमाण पत्र दिए गए।ग्रामीण ओलम्पिक में पिपलोद टीम ने हर खेल में Ardand को हराया ।क्रिकेट टीम खिलाड़ी जितेंद्र गौड़ ने बताया कि पिपलोद टीम के मुरलीधर गौड़ के शानदार पर्दशन रहा 2 विकेट ओर नाबाद 34 रन बनाए वही मुरली बहादुर ने 3 विकेट लिए ।तो कब्बडी में विक्रम गौड़ ओर बंटी गुर्जर का शानदार पर्दशन रहा।अब पिपलोद टीम ब्लॉक स्तर पर खेलने के लिये उत्साहित है और निरन्तर अभ्यास कर रही है। पिपलोद हमेशा खेलो में अग्रणी रहा है।ओर ग्रामीण ओलम्पिक से प्रतिभाओ को अवसर मिल रहा है।इससे खिलाड़ियों में उत्साह है।