लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

अटरूब्लॉक के आटोन ग्राम पंचायत में चल रही चार दिवसीय ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का समापन समारोह संपन्न हुआ शारीरिक शिक्षक मोतीलाल कारपेंटर ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि देव किशन जी प्रजापति विधायक प्रतिनिधि एसडीएमसी सदस्य विशिष्ट अतिथि के रुप में एसडीएमसी सदस्य शिक्षाविद जगदीश नागर समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमान महेंद्र सिंह जी शर्मा ने की प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया पुरुष वर्ग में कबड्डी 3 शूटिंग बॉल 2 वॉलीबॉल 3 क्रिकेट 2 हॉकी 2 महिला वर्ग में कबड्डी 2 खो खो 2 बॉलीबॉल 1 टीम ने भाग लिया सभी मैच शांतिपूर्वक निर्विवाद बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई इनमें से विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में 12 सितंबर को भाग लेगी कहीं भामाशाह के सहयोग से यह प्रतियोगिता संपन्न हुई 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि देव किशन जी प्रजापति विशिष्ट अतिथि जगदीश जी नागर, लक्ष्मी चंद जी नागर ,भंवर लाल जी नागर ,सुरेंद्र जी नागर, भूपेंद्र जी मंडावत ,सुलेमान भाई, देवी लाल बेरवा की उपस्थिति मे हुआ प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में स्कूल स्टाफ के साथी दिनेश चंद जी मीणा ,मनोज कुमार ,दिलीप मीणा,दीनदयाल मीणा श्रीमती अनीता मीणा, अफरोज जहां, हेमराज योगी, मोरध्वज सेन, देवी लाल जी वर्मा, हरि बल्ब मालव,s b मीणा का भरपूर सहयोग रहा