लोकेशन सिसवाली
रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा
29 तारीख से शुरू हो रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज रविवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सीसवाली सरपंच एम इदरीश खान, विधायक प्रतिनिधि इमरान अंसारी प्रधानाचार्य राजाराम मीणा, विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश कुमार दाधीच एवं सीसवाली क्षेत्र के आसपास के गांवों के स्कूलों के समस्त शारीरिक शिक्षक एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया।ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का कल 29 तारीख को भव्य आयोजन करने के लिए इस मीटिंग का आयोजन विद्यालय प्रशाशन द्वारा किया गया ।मिटिंग में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों के सामने प्रतियोगिता में होने वाले मैचों की ड्रोज डाली गई तथा प्रतियोगिताओं में भाग ले रही टीमों व खिलाड़ियों को विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिये विस्तार से जानकारी दी गई तथा खेलों में अधिकतम खिलाड़ियों से भाग लेने की अपील की गई ।मीटिंग में उपस्थित सरपंच एम इदरीश खान ने भी अपने उद्बोधन में कल से शुरू होने वाले उद्घाटन मैचों में सभी खिलाड़ियों से ग्रामीण ओलम्पिक में भाग लेकर अपनी बेहतरीन प्रतिभा दिखाने की अपील की ।मीटिंग के अंत मे विद्यालय प्रशाशन ने ग्राम स्तर पर पंचायतों के सानिध्य में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के 29 अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रातः 9:00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली खेल मैदान में ग्राम पंचायत सीसवाली के सभी सदस्यों एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली एसडीएमसी सदस्य,एवं विभिन्न विद्यालयो के स्टाफ से समय पर पहुंचने की अपील करते हुए मीटिंग समाप्त की ।