ग्रामपंचायत भवन सीसवाली में आयोजित हुआ एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर । 

 मंगलवार को महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली पंचायत भवन में निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें बीपी एवं शुगर सहित ,दमा ,निमोनिया ,वाइरल बुखार ,सहित मौसमी बीमारियों के 300 मरीजों की निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरण कर उपचार किया ।शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए मरीजों की भारी  भीड़ उमड़ पड़ी

शिविर में सीसवाली सीएचसी के पूर्व चिकित्सा प्रभारी रहे  विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नवीन दाधीच एमडी फिजिशियन एमबीएस हॉस्पिटल एवं न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोटा की चिकित्सा टीम द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया ।शिविर का आयोजन सरपंच एम इदरीश खान द्वारा सीसवाली सीएचसी में पिछले दो तीन महीने  से अव्यवस्थाओं को देखते हुए किया गया ताकि क्षेत्र के लोगों को उचित लाभ मिल सके ।शिविर में  बीपी एवं शुगर के मरीजों ने  अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर में स्वास्थ्य जांच एवं बीपी शुगर की जांच करवा कर परामर्श लिया एवं निःशुल्क दवाएं प्राप्त की ।शिविर की सफलता एवं छोटे से आग्रह पर शिविर में निःशुल्क सेवाएं देने के लिए डॉक्टर नवीन दाधीच सहित उनकी पूरी टीम का ग्रामपंचायत  सरपंच  एम इदरीश खान ,रफीक भाटी ,सकल विप्र समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा , प्रभात गौतम ,शिव शर्मा ,अरविंद गौतम ,मेलाध्यक्ष गिरिराज गौतम ,चंद्रशेखर शर्मा ,अरविंद गौतम सहित ग्रामवासियों  ने आभार प्रकट कर सम्मान किया ।सरपंच एम इदरीश खान ने बताया कि ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए आगामी दिनों में भी विशेषज्ञ डॉक्टर के सानिध्य में चिकित्सा  शिविर आयोजित किये जाएंगे ।