लोकेशन बारां

रिपोर्टर माजिद राही

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि यदि हमें संस्कृति को जीवंत रखना है तो गौवंश की रक्षा करना भी अनिवार्य है यानी गौ रक्षा , हमारी संस्कृति की रक्षा है | उन्होंने कहा कि आज पश्चिम राजस्थान में लम्पी स्किन डिजीज, गौवंश के लिए महामारी और पशुपालकों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं, परंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा इस विषय पर केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही हैं| सरकार ग्रामीण ओलंपिक में खेल.. खेलने और खिलाने में व्यस्त हैं और मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं|
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि गौवंश पर इस प्रकार की विपदा आयी हो, तत्कालीन भाजपा सरकार में हिंगोनिया गौशाला में भी ऐसा हुआ था लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक चिकित्सकीय प्रबंध किए और गौ माता की रक्षा की,, जिसके परिणाम स्वरूप वह विश्व की सबसे बड़ी गौशाला बनी| बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने भी गोवंश की दुर्दशा पर राजस्थान सरकार की बेपरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है |
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, नरेश सिंह सिकरवार व राजेंद्र नागर ,नंदलाल सुमन ,यशभानु जैन, रामस्वरूप यादव, हरगोविंद जैन, ब्रह्मानंद शर्मा ,रामपाल मेघवाल, ललित मीणा , सुरेंद्र गालव, राकेश जैन, सारिका सिंह चौहान, प्रवीण शर्मा, गोविंद सिंह चौहान ,प्रशांत विजयवर्गीय , जयेश गालव, शहर अध्यक्ष महावीर नामा व देहात अध्यक्ष निरंजन शर्मा, हेमंत शर्मा, हरीश वैष्णव ,बद्रीप्रसाद मेघवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि गत भाजपा शासन के दौरान आई इस प्रकार की बीमारी पर कुशल चिकित्सकीय प्रबंधन करके काबू पाया गया था| यह वसुंधरा राजे की कार्यकुशलता ही थी, जिनकी वजह से समय रहते स्थिति पर पूर्णतया नियंत्रण कर लिया गया था। इतना ही नहीं गौ माता के सम्मान व रक्षा के लिए श्रीमती राजे ने तत्काल कदम उठाते हुए गौपालन विभाग बनाया था तथा राजस्थान के सभी जिलों में नंदी गौशालाएं स्थापित की थी और गौ तस्करी पर भी कड़ा प्रतिबंध लगाया था।
भाजपा नेताओं ने आमजन से अपील की है कि हम सब मिल कर गौ रक्षा कर अपनी संस्कृति की रक्षा करें क्योंकि वर्तमान सरकार इस विषय पर गंभीर नही हैं लेकिन हम सब मिलकर इस गंभीरता को समझेंगे।