लोकेशन मांगरोल

रिपोर्टर लोकेंद्र सिंह हाड़ा

गोवंश मैं लंपी  वायरस बीमारी से बचाव हेतु लगवाई वैक्सीनेशन
मांगरोल मे गोवंश में चल रही लंपी वायरस बीमारियों की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाई जा रही है।नगर पालिका चैयरमेन कौशल सुमन ने बताया  अंता मांगरोल विधानसभा में गोवंश मे चल रही बीमारी की रोकथाम के लिए श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राज्य के खान एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया के विशेष प्रयासों से गुजरात से बारा जिला  में पशुचिकित्सा टीम बुलवाकर पशुधन  को  लंपी  वायरस से बचने हेतु टीका लगाया गया मांगरोल में  भगवानपुरा भेरूपुरा देवनारायण का मंदिर गोवर्धन गोपाल गौशाला  एवं सोरती बावड़ी पर  752  गोवंश का टीकाकरण किया इस दौरान गुजरात की चिकित्सा टीम  के अजय सांवरिया  अजय डोलिया  हार्दिक डोरिया  श्याम वेद हरिया एवं प्रमोद जैन भाया के विशेष टीम के  बबलू शर्मा हरिओम शर्मा   पशु चिकित्सा अधिकारी मांगरोल मौजूद रहे