गैंगस्टर की बूंदी एसपी को मिली धमकी
डाक के जरिए मिली धमकी
हमारे आदमियों को पकड़ा तो, तुम्हारे आदमियों को नहीं बचने देंगे
एसपी की बढ़ाई सुरक्षा व्यव्स्था
बूंदी जिले के एसपी जय यादव को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है. पत्र लिखने वाले ने अपने आप को चोर गैंग चलाने का सरगना बताया है और एसपी के द्वारा कार्रवाई करने से आक्रोश व्यक्त करते हुए धमकी दी है. यह पत्र जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी को डाक के जरिए मिला है. कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के निर्देश पर ही एडीएम बूंदी ने एसपी को पत्र भेजा था जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. हालांकि इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है और एसपी जय यादव की सुरक्षा व्यव्स्था बढ़ा दी गई है । पत्र में लिखा हुआ था कि हमारे आदमियों को पकड़ा तो, तुम्हारे आदमियों को नहीं बचने देंगेः इस पत्र में एसपी जय यादव को धमकी देते हुए लिखा है कि “आदरणीय कलेक्टर साहब हमारे पास और कोई साधन नहीं बचा है. हम चोरी की गैंग चला रहे हैं. जिसने कापरेन व लाखेरी में चोरी की थी. एसपी जय यादव हमारे आदमियों को पकड़ रहा है. अगर ऐसे हमारे आदमियों को पकड़ा, तो अच्छा नहीं होगा. हम मौत की सजा तो देने से रहे, लेकिन हम लोग देखेंगे. एसपी यादव हमारे आदमियों का पीछा कर रहा है, तो हम भी तुम्हारे आदमियों को बचने नहीं देंगे ।