Spread the love

कोटा शहर के गैपरनाथ कुंड में डूबे कोचिंग छात्र रवि मेहरान के परिजन शनिवार को कोटा पहुंच गए आरके पुरम पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक रवि मेहरान के पिता रामबाबू ने बताया कि वह इसी माह 2 नवंबर को दीपावली करके घर से वापस कोटा आया था। आरके पुरम थाने के एएसआई फूल सिंह ने बताया कि मृतक कोचिंग छात्र रवि के परिजनों के शनिवार को कोटा आने पर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।एक अन्य कोंचिंग छात्र नैतिक का शुक्रवार को ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।