प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-25.04.2022

सादर प्रकाशनार्थ

 

गुगौर और कडैयावन पंहुचे विधायक सिंघवी की जनसुनवाई

 

छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने विधानसभा क्षैत्र के तूफानी दौरे के तहत सोमवार को छबडा क्षैत्र के ग्राम पंचायत गुगौर एवं कडैयावन के दौरे पर रहे। यहां पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया। गुगौर पंहुचने पर सिंघवी ने यहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पंहुचकर जन सुनवाई की। विधायक सिंघवी ने यहां राजस्थान की गहलोत सरकार को जमकर घेरा तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के बीच कुर्सी की लडाई के चक्कर मे प्रदेश की जनता पिस रही है और विकास ठप हो चुका है। उन्होने गुगौर मे हाईलेवल ब्रिज निर्माण का श्रेय लेने वालो को लताड लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये जा रहे इस हाईलेवल ब्रिज को रोकने मे स्थानीय कांग्रेस के नेताओ ने भरकस प्रयास किये लेकिन वे सफल नही हो पाये। इसके बाद विधायक सिंघवी ग्राम पंचायत कडैयावन पंहुचे यहां युवाओ ने आतिशबाजी कर सिंघवी का स्वागत किया। ग्रामीणो की मांग पर विधायक सिंघवी ने अपने कोष से सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से विकास कार्य कराने हेतु 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री आवास योजना से द्वेषतापूर्वक नाम कटाने की शिकायत सिंघवी से की जिस पर विधायक सिंघवी ने प्रधान हरिऔम नागर को निर्देश देकर आवास से वंचित ग्रामीणो के नाम जुडवाने के आदेश दिये। कार्यक्रम मे प्रधान हरिओम नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति के द्वार ग्रामीणो के लिए 24 घंटे खुले हुए है। ग्रामीणो की हर समस्या का समाधान किया जायेगा। कार्यक्रम मे पूर्व देहात अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल मेघवाल, जगदीश खारोल, रूपनारायण मीणा, हीरालाल खारोल, लक्ष्मीनारायण मीणा, गोविन्द ऐरवाल, ईश्वर शर्मा, राजेन्द्रसिंह, रामकिशन नागर, ब्रजराज, जगदीश धामोडिया, बाबूलाल सुमन, राजेश यादव, महावीर नागर, मदनलाल नागर, प्रशान्त नागर, रामभरोस सुमन, राकेश खारोल, पार्षद रितेश शर्मा, आदि कार्यकर्ता साथ रहे।

 

सिंघवी ने नीमथूर बालाजी मन्दिर पंहुचकर लिया कार्यक्रम मे भाग

 

छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी रविवार शाम को कस्बे के प्रसिद्व बालाजीधाम नीमथूर मन्दिर पंहुचे। यहां मन्दिर समिति द्वारा आयोजित आगामी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु बैठक मे भाग लिया। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व मे विधायक का स्वागत करते हुए जून माह मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे उपस्थित होने का आग्रह किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, प्रधान हरिऔम नागर, विमल जैन, पार्षद रितेश शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता रवि शर्मा भी उपस्थित रहे।

 

प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर के समापन मेगा शिविर मे पंहुचे सिंघवी, दिव्यांगो को वितरीत की ट्राईसाइकल

 

सोमवार को विधायक सिंघवी पंचायत समिति परिसर मे प्रशासन गांवो के संग अभियान समापन मेगा शिविर मे पंहुचे। यहां उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी एवं प्रधान हरिओम नागर ने उनका स्वागत किया। यहां विधायक सिंघवी ने आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस अवसर पर विधायक सिंघवी एवं प्रधान हरिओम नागर ने दिव्यांगो को ट्राईसाइकल वितरीत की।