लोकेशन अटरु(बाराँ)—–

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अटरु के बुद्ध सागर गणेश मंदिर पर प्रथम पूज्य गजानंद महाराज का आकर्षक श्रंगार किया गया हे। इस प्राचीन मंदिर पर गणेश चतुर्थी पर  दिन भर  श्र्द्धालुओ का सेलाब बना रहता हे और लोग  .हाड़ोती के रणथम्भोर के रूप मे विख्यात इस गणपति मंदिर की प्राचीन मान्यता के चलते सर्वश्री गणपति के दर्शन कर पुण्यलाभ कमाते हें। जिसके चलते हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यहाँ चतुर्थी पर न सिर्फ हाडोति बल्कि अटरु क्षेत्र का विशाल जन समूह एकत्र होकर मन्शापूर्ण गणपति की पूजा अर्चना कर रहें हें। मन्दिर में आकर्षक साजसज्जा की गई है। बुद्ध गणपति के विशाल प्रांगण मे गत रात्री जागरण के बाद बुद्धवार प्रात:की भोर बेला मे  महाआरती हुई। जिसमे पहुँचे सैंकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रथम दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया ।

वहीं एक दिवसिय मेले का आयोजन  भी किया जा रहा है।