रिपोर्ट क्रिश जायसवाल
लोकेशन छीपा
बड़ौद
छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी छीपाबड़ौद तहसील की ग्राम पंचायत मोखमपुरा में आयोजित हो रहें खेलो में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में पारंपरिक खेलों पर जोर देते हुए बताया है कि खेलों का मानव जीवन में काफी महत्व है खेल शारीरिक मानसिक विकास के लिए उपयोगी हैं नियमित खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं रोग मुक्त रहता है इसलिए वर्तमान की युवा पीढ़ी को खेल की ओर ध्यान देना चाहिए जिससे वर्तमान में चल रही विभिन्न प्रकार की भयानक बीमारियों से बचा जा सकें। इस दौरान प्रधान नरेश मीणा, श्याम कचनारिया, मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, पूर्व चेयरमैन रामकल्याण खीची, सरपंच दिलीप कुमार, अल्पसंख्यक भाजपा के नन्ना बेग, मंडल महामंत्री सत्यप्रकाश धाकड़, पूर्व सरपंच रामरतन बरसत, पंचायत समिति सदस्य रामकल्याण मेहरा,लोकेन्द्र परोलिया,चंद्रप्रकाश नागर अमलावदा हाली, इंद्रनारायण नागर ढोलम, ललित खजूरिया साथ रहें।